1.भारत सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की शुरूआत की
i.भारत सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की शुरूआत की घोषणा की। यह एक नयी योजना है जिसके तहत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन द्वारा एकत्रित की गयी राशि खनन सम्बन्धी प्रचालन से प्रभावित क्षेत्रों और जनता के कल्याण के लिए उपयोग की जायेगी।
ii.केन्द्रीय खान एवं इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसे अपनी तरह की एक क्रांतिकारी और अद्वितीय योजना बताया, जिससे खनन से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े क्षेत्रों और वहां के लोगो के जीवनस्तर में बहुत सकारात्मक बदलाव आएगा|
iii.'पीएमकेकेकेवाय' का उद्देश्य है - खनन से प्रभावित क्षेत्रों में विकास और कल्याण के कार्यक्रमों को लागू करना जो केंद्र और राज्य सरकारों के चल रहे कार्यक्रमों के पूरक हो।
iv.खनन के पहले और बाद में, खनन क्षेत्रों में पर्यावरण, स्वास्थ्य और लोगों के सामाजिक-आर्थिक जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करना। खनन क्षेत्र के लोगों के लिए दीर्घकालिक जीविकोपार्जन सुनिश्चित करना है|
v.योजना के अंतर्गत डीएमएफ के फण्ड का कम से कम 60 % खर्च उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में होगा जिनमे शामिल है - पीने के पानी की आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा, महिला और बाल कल्याण, वृद्ध और विकलांग कल्याण, कौशल निर्माण और स्वच्छता।
2.भारत एवं अमरीका ने साझेदारी का प्रतीक संयुक्त सिक्का जारी किया
i.भारत एवं अमरीका ने अपने साझेदारी के प्रतीक के रूप में वाशिंगटन में संयुक्त सिक्का जारी किया है| भारत और अमरीका ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक बनाने के लिए अपनी अनूठी साझेदारी के प्रतीक के रूप में यह सिक्का तैयार किया है|
ii.भारत-अमरीका के साझेदारी का प्रतीक संयुक्त सिक्के के एक ओर ‘फॉरवर्ड टुगेदर वी गो’ और ‘चले साथ-साथ’ लिखा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का 'विजन स्टेटमेंट' है|
iii.सुनहरे रंग के इस सिक्के के दूसरी ओर भारत और अमेरिका का नक्शा है और एक विमान वाहक नीले पानी में तैर रहा है|
3.“टू इयर एट मंथ्स एण्ड ट्वेंटी एट नाइट्स”: सलमान रुश्दी
i.वर्ष 2015 के सितम्बर माह में उपन्यास ‘टू इयर एट मंथ्स एण्ड ट्वेंटी एट नाइट्स’ चर्चा में रहा| यह उपन्यास सलमान रुश्दी द्वारा लिखा गया 12वां उपन्यास है|
उपन्यास के बारे में
इस उपन्यास का प्रकाशन न्यू यॉर्क आधारित प्रकाशन समूह ‘रैंडम हाउस’ द्वारा किया गया है|
यह उपन्यास इतिहास, पुराण, और एक कालातीत प्रेम का मिश्रण है|
सलमान रुश्दी का यह नवीन उपन्यास पूर्व की पारंपरिक आश्चर्य करने वाली कहानियों “वंडर टेल” से प्रेरित है|
रुश्दी का यह उपन्यास व्यंग्य और अश्लीलता , चालाकी और मूर्खता प्रतिद्वंद् और विश्वासघात, किस्मत और कर्म, उत्साह और विमोचन से भरा है|
4.कृष्णन बने गोएयर के सीएफओ
i. जेट के उपाध्यक्ष (बेड़े व प्रबंधन नियंत्रण) कृष्णन ने गोएयर के मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभाल लिया। गोएयर के मुताबिक, बालाकृष्णन ने सिद्धार्थ दत्ता की जगह ली, जिन्होंने कुछ समय पहले कुछ और काम शुरू करने के लिए विमानन कंपनी छोड़ दी थी।
ii.बालाकृष्णन (चाटर्ड व कॉस्ट अकाउंटेंट) जेट एयरवेज में विमान अधिग्रहण, पट्टा आदि का काम देख रहे थे।
iii.साल 2013 में ऐतिहाद के साथ जेट की 24 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री संबंधी बातचीत में बालाकृष्णन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हाल के महीने में जेट एयरवेज से दूसरे बड़े अधिकारी बाहर निकले हैं।
5.डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के क्रम में एनएक्सटी डिजिटल– हेडएण्ड इन द स्काई प्लेटफ़ॉर्म का शुभारम्भ
i.केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटलीकरण पहल के अंतर्गत ‘हेडएण्ड इन द स्काई’ (हिट्स) डिजिटल प्लेटफोर्म का शुभारम्भ किया है|
ii.यह प्लेटफार्म हिन्दुजा समूह के ब्रांड नाम एनएक्सटी डिजिटल के तहत शुरू किया गया है|
इस सुविधा के मध्यम से उपभोक्ता अपनी इक्षानुसार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विषयों के लगभग 500 चैनलों का लाभ ले सकेंगे|
iii.इसके अतिरिक्त यह सेवा ई-एप्लीकेशन और लाइव टीवी जैसे नए अनुभव उपभोक्ता को प्रदान करेगा|
iv.इस प्लेटफ़ॉर्म से डिजिटल इण्डिया इनिशिएटिव और मेक इन इण्डिया पहल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
6.यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लाॅन्च किया विशेष APP
i.रेलवे ने त्योहारों पर ट्रेन में आरक्षण को लेकर परेशान होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट रेलयात्री डॉटकॉम पर एक विशेष एप लांच किया है।
ii.इस एप के माध्यम से प्रतीक्षा सूची वाले पीएनआर के कंफर्म होने की संभावना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
iii
No comments:
Post a Comment